एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पूरे शिल्पांचल (Shilpanchal) क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है। शुक्रवार की रात भी बारिश हुई और इस बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना आसनसोल के रानीगंज (Raniganj) के वार्ड नंबर 37 के महावीर कोलियरी डंगालपाड़ा की है। इस घटना में उस घर की मां-बेटी किसी तरह बच गईं। उनकी चीख सुनकर घर के अन्य लोग और आसपास के लोग आ कर घर के अंदर गिरी अलमारी को हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन दो लोग घायल हो गये। बाद में उन्हें रानीगंज के अलुगारिया ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, हलाकि वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दी है। इस घटना को लेकर परिजन काफी गुस्से में हैं। बताया जाता है कि वार्ड नंबर 37 महावीर कोलियरी के डंगाल मोहल्ले के यह मिट्टी का घर दैनिक मजदूर गोविंद बाउरी का है।
शुक्रवार रात बीतने के बाद सुबह इलाके में जाकर देखा तो गोबिंद बाउरी का खपरैल और मिट्टी का घर कुछ भी नहीं था। हालांकि इस घटना से घर के लोग काफी गुस्से में थे। गोबिंद की पत्नी पिंकी बाउरी और उनके एक रिश्तेदार इलू बाउरी ने कहा कि सभी लोग सिर्फ वोट मांगने आते हैं और कुछ नहीं करते है। इस बार वोटिंग के दौरान घर का तस्वीर ले कर गया लेकिन कुछ नहीं किया। इस घटना के बाद दोनों ने कहा कि, अब वोट मांगने आने दो, फिर उन लोगो को दिखाऊंगा। पड़ोस के लोगों को वोट दे कर क्या होगा? अगर खतरे के समय वे साथ में खड़ा न हो। इस वार्ड नंबर 37 के पार्षद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के रूपेश यादव हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।