राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के देन्दुआ एलोकुएन्ट स्टील प्लांट द्वारा मैथन जलाशय से एलोकुएन्ट स्टील प्लांट तक बिछाई जा रही पाइपलाइन कार्य के दौरान पीएचई विभाग की मुख्य पाइपलाइन फिर एक बार क्षतिग्रस्त होकर फटने से नकराजोरिया पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। कई घरों में पानी घुसने से घर क्षतिग्रस्त हो गये। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क अवरूद्ध कर कार्यरत ठेकेदार की होरिजेंटल ड्रिलिंग मसीन एवं पानी टैंकर समेत जेसीबी में जमकर तोड़फोड़ किया।
घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँचे कल्यानेश्वरी पुलिस एंव ग्रामीण आमने-सामने बने रहे। इस दौरान पुलिस एंव ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गई। बाद में कम्पनी प्रबंधन की और से मौके पर बात करने पहुँचे अधिकारियों की भी पिटाई कर दी गई। इस दौरान अधिकारी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया गया। घटना के बाद पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
घटना के बाद मौके पर पहुँचे एलोकुएन्ट स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को मुआवजे देने पर सहमति के बाद ग्रामीण सड़क से हटे। जिसके बाद देर शाम पीएजई विभाग की मुख्य सप्लाई पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू किया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि घटना में लगभग दर्जन भर घरों में पानी घुस गया है, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। हालांकि सड़क पर लगभग 5 फिट का एरिया में गोफ बन गया है। घटना के बाद से देंदुआ, रूपनारायणपुर समेत पूरे आसनसोल , कुल्टी क्षेत्र की पेयजलापूर्ति बाधित है।
सनद रहे इसे पहले भी एलोकुएन्ट स्टील प्लांट द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन कार्य के दौरान लापरवाही के कारण देबीपुर के समीप पीएजई विभाग की पेयजलपूर्ति की मुख्य पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसके बाद 36 घंटे के बाद पेयजलपूर्ति शुरू हो पाई थी। वही कंपनी के एजआर मनोज मिश्रा ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से यह समस्या उत्पन्न हो गई है। हम ग्रामीणों के साथ ही , ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो इसके लिये हम यहाँ सभी व्यवस्था कर रहे है।