श्रमिक मेले में नौशाद सिद्दीकी और विकास रंजन भट्टाचार्य ने टीएमसी पर साधा निशाना

उन्होंने टिप्पणी की कि टेट परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और हर बार भर्ती में भ्रष्टाचार होता है। इस बार मैं टेट उम्मीदवारों को बधाई नहीं दे सकता, पूरी तृणमूल पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
sramik mela 2412

labor fair in Durgapur

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर में चल रहे श्रमिक मेले में आज नौशाद सिद्दीकी और विकास रंजन भट्टाचार्य उपस्थित हुए। लोकसभा चुनाव में आईएसएफ दो नाव मे सवार नही होगी। राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन और राज्य स्तर पर विरोध जारी रहेगा। नौसाद सिद्दीकी ने  दुर्गापुर के श्रमिक मेले में अपना यह वक्तव्य रखा। नौसाद सिद्दीकी ने कहा कि राज्य में जो लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं, और जो मिड डे मील में भ्रष्टाचार करते हैं, उनके साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। आईएसएफ प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन से उनको कोई गुरेज नहीं है। लेकिन आईएसएफ दोहरी नीति के खिलाफ है। आईएसएफ नेता नौसाद सिद्दीकी ने भी आज टेट को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने टिप्पणी की कि टेट परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और हर बार भर्ती में भ्रष्टाचार होता है। इस बार मैं टेट उम्मीदवारों को बधाई नहीं दे सकता, पूरी तृणमूल पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। आईएसएफ नेता नौसाद सिद्दीकी ने कहा कि लोग उचित समय पर इसका जवाब देंगे। 

वहीं  अधिवक्ता तथा राज्यसभा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि पूरी तृणमूल पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इसलिए कुणाल घोष पैसे की बात कर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जाने-माने वकील और राज्यसभा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने दुर्गापुर के श्रमिक मेले में कुणाल घोष पर हमला बोला। प्राथमिक से उच्च स्तर पर नियुक्ति मे तृणमूल ने भ्रष्टाचार किया और आज कुणाल घोष दोष छुपाने के लिए पैसे का मुद्दा उठा रहे हैं, बिकास बाबू ने कुणाल बाबू को चुनौती देते हुए कहा, साबित करें कि मैंने नौकरी प्रत्याशियों से  लाखों रुपये लिये हैं। दरअसल, पूरी पार्टी ही भ्रष्टाचार में डूब गई है। विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि इसका नतीजा भयानक होगा, वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने टेट से लेकर कई मुद्दों पर तृणमूल की आलोचना की।