एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इस प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में हमारा शिक्षित समाज अपनी जीवनशैली को बनाए रखने और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है।
/anm-hindi/media/post_attachments/20a2ffdd-5e1.jpg)
इस दौड़ में कई महिलाएं भी दौड़ रही हैं जिनकी जीवनशैली आधुनिकता से बिल्कुल अलग है। और उन्हीं का साथ दे रही हैं नियामतपुर की एक गृहिणी सुल्ताना बेगम जो आधुनिकता के साथ आगे बढ़ रही हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/3dc9fdcd-6a7.jpg)
बेगम की संस्था का नाम है रोशन एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, इस संस्था के जरिए सुल्ताना बेगम लगातार महिला शक्ति को इस प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में पैर जमाने में मदद कर रही हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/75a487c2-125.jpg)
उन्होंने इस आर्थिक समाज में कई महिलाओं को मेकअप सिलाई से लेकर खाना बनाने तक की तमाम तरह की कला सिखाकर उनकी जिंदगी बदल दी है। एक छोटे से सपने से शुरू हुआ उनका सफर आज बेगम के प्रयासों का मंजर बंगाल और झारखंड तक फैल चुका है।
/anm-hindi/media/post_attachments/f27209d5-6f4.jpg)
हर महिला का सपना होता है अपने पैरों पर खड़ा होना, हर महिला का सपना होता है अपनी रीढ़ को मजबूत बनाना, हर महिला का सपना होता है आर्थिक समाज में सिर उठाकर जीना।
/anm-hindi/media/post_attachments/aa935062-0b8.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/172a05f5-353.jpg)