एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर, जिला कांग्रेस की ओर से रेलवे स्टेशन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान इंदिरा गांधी द्वारा कुल्टी के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद किया गया।
उनके योगदान को नमन करते हुए, जिला कांग्रेस की ओर से एक नई पहल शुरू की गयी। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत मंगलवार इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास से की गई। कार्यक्रम के दौरान कई गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया।
जिला कांग्रेस की ओर से कहा गया किआने वाले दिनों में, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कुल्टी के अलग-अलग इलाकों में जाकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचायेंगे।
उनका उद्देश्य है कि इस ठंड में कोई भी व्यक्ति असहाय महसूस न करे। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला सचिव प्रोसेनजीत पुइतंडी, आईएमसी नेता बाबू बनर्जी, कांग्रेस के युवा नेता रवि यादव, राजेश्वर शर्मा, आरिफ अंसारी, संदीप कुमार, सलाउद्दीन अंसारी, राजकिशन बेलदार, बबलू कुमार, गोरा चटर्जी, एवं अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।