राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: मां कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप नवनिर्मित मां कल्याणेश्वरी गेस्ट हाउस का सोमवार को आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एवं डिप्टी मेयर वसीमुल हक द्वारा उद्घाटन किया गया। उदघाटन के पश्चात गेस्ट हाउस परिषर में नवनिर्मत हॉल में आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों, एवं पार्षदों समेत अन्य के साथ 34वीं बोर्ड बैठक की गई जिसमें सभी वार्डो की समस्या एवं को जाना गया एवं समस्याओं को दूर करने की प्रयाश की गई।
इस मौके पर डिप्टी मेयर वसीमुल हक ने कहा कि इस जमीन को एक एजेंसी को लीज पर दी गई है। जिसपर पर्यटकों के लिये पीपी मॉडल के तर्ज एक गेस्ट हाउस का निर्माण हो रहा है। गेस्ट हाउस का निचला हिस्सा पूरा हो गया है। जिसका आज उद्घाटन किया गया।
वही गेस्ट हाउस के बतौर लीज लेने वाले व्यवसायी रामचंद्र साव ने कहा कि यह जमीन मुझे 40 साल के लिए नगर निगम ने पट्टे पर दी है। जिसपर माँ कल्याणेश्वरी गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा हो जायेगा। आज निचला हिस्सा का उदघाटन हुआ है। आज से बुकिंग शुरू हो गई है। गेस्ट हाउस में स्विमिंग पूल, पार्किंग आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।