इस मामले में एनआइए ने दाखिल की चार्जशीट

इसके साथ एक टाटा सूमो वाहन भी जब्त किया गया था। इसके बाद से एनआइए ने इस मामले को अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी। जब से एनआइए ने इस मामले को अपने हाथ में लिए पश्चिम बर्द्धमान जिले के एक से बढ़कर एक विस्फोटक के धंधेबाज इसमें फंसते गए। 

author-image
Sneha Singh
New Update
ANI

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बीरभूम के मोहम्मद बाजार के बस स्टैंड के निकट राज्य सरकार की एसटीएफ द्वारा 81 हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व 27 हजार किलो अमोनियम नाईट्रेट की बरामदगी के मामले में एनआइए ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इस बरामदगी में रानीगंज के गिरजापाड़ा तालपुकुर का रहने वाला आशीष केवड़ा भी पकड़ा गया था। इसके साथ एक टाटा सूमो वाहन भी जब्त किया गया था। इसके बाद से एनआइए ने इस मामले को अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी। जब से एनआइए ने इस मामले को अपने हाथ में लिए पश्चिम बर्द्धमान जिले के एक से बढ़कर एक विस्फोटक के धंधेबाज इसमें फंसते गए।