मंदिर परिसर में शपथ ग्रहण समारोह

आज बर्नपुर पुरानाहाट स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में मारवाड़ी युवा मंच के चयनित नए सदस्यों की विभिन्न पदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि पिछले 20 मार्च को मारवाड़ी युवा मंच कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ceremony

चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : आज बर्नपुर पुरानाहाट स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में मारवाड़ी युवा मंच के चयनित नए सदस्यों की विभिन्न पदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि पिछले 20 मार्च को मारवाड़ी युवा मंच कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ था। इसी संदर्भ में सदस्यों के पदों का शपथ ग्रहण के आयोजन हुआ।

राज्य के पूर्व अध्यक्ष अनिल मोहनका ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी को शपथ ग्रहण करवाया। मंच के नए अध्य्क्ष संजय अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल थे। इस कार्यक्रम में गोकुल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, अजय अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, किशन अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, दीपक शर्मा, विवेक अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।