राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में आज 6 दिसंबर 2024 को तकनिकी प्रशिक्षण केंद्र के बघवार हॉल में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी गण आदि ने भी पुष्प अर्पित किए। श्री मल्होत्रा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में बाबा साहेब के जीवन यात्रा और उनके महत्वपूर्ण समय पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से डॉ.अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की। समारोह के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष/ चिरेका अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति संगठन के साथ-साथ संगठन के सदस्यों ने भी डॉ. आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।