बराकर में हुआ ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन (Video)

बराकर अग्रेसन भवन में ओमप्रकाश केसरी मेमोरियल ओपन इंटर स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट को लेकर टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रसनजीत चक्रवर्ती ने कहा कि इस टूर्नामेंट को आयोजित करने की एक ही उद्देश्य है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
taknd 24

Om Prakash Kesari Memorial Open Inter State Taekwondo Championship 2024

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बीते शनिवार और रविवार बराकर अग्रेसन भवन में बराकर ताइक्वांडो अकादमी की ओर से ओमप्रकाश केसरी मेमोरियल ओपन इंटर स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया।

 

इस टूर्नामेंट को लेकर टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रसनजीत चक्रवर्ती (4th DAN ब्लैक बेल्ट और नेशनल रेफरी है) ने कहा कि इस टूर्नामेंट को आयोजित करने की एक ही उद्देश्य है। आज के दिन में छोटे बच्चे खासकर के लड़किया अपनी रक्षा खुद करना सीखे, साथ ही उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में सात राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया है। इतनी गर्मी में भी सात राज्यों से इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रतियोगी को इस टूर्नामेंट तक पहुंचाने के लिए सभी कोचों को धन्यवाद दिया और साथ ही कई प्रतियोगी के परीक्षा रहते हुए भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। इस टूर्नामेंट में  विशेष अतिथि के रूप में आसनसोल अदालत के मजिस्ट्रेट और दुर्गापुर अदालत के न्यायाधीश सहित कई प्रशासनिक अधिकारी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।