मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर सालानपुर ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस ने कुष्ठ रोगियों के बीच बांटे केके एवं फल

राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार सालानपुर ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के तत्वाधान में ब्लॉक के कालीपाथर मिशनरी ऑफ चैरिटी में जाकर लगभग 280 कुष्ठ रोगियों को मीठे फल एवं केक वितरित किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार सालानपुर ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के तत्वाधान में ब्लॉक के कालीपाथर मिशनरी ऑफ चैरिटी में जाकर लगभग 280 कुष्ठ रोगियों को मीठे फल एवं केक वितरित किया। इस अवसर पर बाराबनी विधानसभा युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, ब्लॉक आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी, तृणमूल हिन्दी प्रोकोष्ट अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय, ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन नाग, ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अपर्णा रॉय समेत अन्य मौजूद थे।

मौके पर मुकुल उपाध्याय ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन पर सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स वृद्धाश्रम में बृद्धाओ को भोजन कराया गया, साथ ही कुष्ठ रोगियों में फल मिठाई का वितरण किया गया। हमारी मुख्यमंत्री भविष्य में प्रधानमंत्री बने यही राज्य की लोगो की इच्छा है।