जर्जर सड़क एवं सड़क दुर्घटना के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम (VIDEO)

स्थानीय लोगों का कहना है कि जामुड़िया से रानीसाएर मोड़ तक जो सड़क निकली है उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब है कि आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है जिससे लोगों की जान चली जाती है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
4 JAMURIA

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: विगत शाम को जामुड़िया के बिजपुर मोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार कि सुबह से स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और सड़क पर बंपर बनाने और सड़क की मरम्मत की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जामुड़िया से रानीसाएर मोड़ तक जो सड़क निकली है उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब है कि आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है जिससे लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि इस रोड को बने अभी 3 महीने ही हुए हैं लेकिन अभी से इस रास्ते की हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि लगभग रोजाना कोई ना कोई दुर्घटना घट रही है। इनका कहना है कि इससे पहले भी एक हादसा हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई कल भी एक सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उनकी मांग है कि रात 10:00 बजे के बाद कंपनी की बड़ी गाड़ियों को चलने की अनुमति देनी होगी उससे पहले बड़ी गाड़ियों का परिचालन इस मार्ग पर नहीं हो सकता। 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस रास्ते के निर्माण में धांधली हुई है। इस रास्ते का निर्माण जिन्होंने किया है उन्होंने बालू के बजाय राख डालकर रास्ते का निर्माण किया है जिस वजह से 6 महीना भी नहीं बीता और रास्ता टूट गया। उनकी मांग है कि रास्ते की मरम्मत करनी होगी बंपर बनाना होगा तथा रास्ते के दोनों तरफ ड्रेन का निर्माण करना होगा। 

उन्होंने कहा की जो भी लोग आज यहां पर रोड जाम कर रहे हैं वह यहां के स्थानीय निवासी हैं और इसमें कोई राजनीतिक पार्टी सम्मिलित नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब पीडब्ल्यूडी ने इस रास्ते का निर्माण किया था तो अनावश्यक रूप से ढाई फीट ऊंचा कर दिया था। जिस वजह से रास्ते के दोनों तरफ ड्रेन का पानी रास्ते के जरिए लोगों के घरों दुकानों में घुस जाता था जिससे लोगों को परेशानी होती है। लोगो ने बताया कि इस बारे में स्थानीय विधायक मेयर सहित प्रशासन के हर स्तर पर जानकारी दी गई है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए आज स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर इसका विरोध किया।