कोयला गुणवत्ता जागरुकता पखवाड़ा का आयोजन

क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में तथा क्षेत्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रबंधक  माधब बैनर्जी की देखरेख में क्षेत्र में सफलतापूवर्क आयोजित गुणवत्ता जागरुकता पखवाड़े का सोमवार को औपचारिक समापन किया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Coal Quality

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोयले की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित कर उपभोक्ताओं तक सही प्रकार के कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ईसीएल में 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुणवत्ता जागरुकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में यह कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में भी मनाया गया। कुनस्तोड़िया क्षेत्र की सभी कोलियरियों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुकता फैलायी गयी। आपको बता दें कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में तथा क्षेत्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रबंधक  माधब बैनर्जी की देखरेख में क्षेत्र में सफलतापूवर्क आयोजित गुणवत्ता जागरुकता पखवाड़े का सोमवार को औपचारिक समापन किया गया। इस मौके पर सभी कोलियरी और साइडिंग में नुक्कड़ नाटक तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को कोयले की गुणवत्ता बनाए रखने और इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह, नोडल अधिकारी तापस दास, साइडिंग प्रभारी देवब्रत बनर्जी, अशोक सिंह और कमलेश सिंह की अहम भूमिका रही।