टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज प्रेस क्लब ऑफ जामुड़िया की ओर से क्लब के प्रांगण मे 400 जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन नगर निगम के बोरो संख्या एक चेयरमैन शेख शानदार, मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी और पश्चिम बर्दवान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय कुमार खैतान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बोरो चेयरमैन शेख शानदार एवं सुब्रत अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में जहाँ संवाद माध्यम सिर्फ समाचार संकलन में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में प्रेस क्लब ऑफ जामुड़िया के सदस्यों के द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्रजाँच शिविर का आयोजन करना अपने आप में बहुत ही सराहनीय प्रयास है।
वही इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब आज नही बल्कि कोरोना काल में भी लोगो की सहायता के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया था जो आज भी निरंतर जारी है। इस मौके पर अजय कुमार खैतान, थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाद मंडल और मिहिर दे ने भी प्रेस क्लब के सदस्यों के कार्यो की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जामुड़िया चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव महेश कुमार सावड़िया, जामुड़िया हिंदी हाई स्कूल के प्राचार्य रोहनराम रजक, जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज प्रसेनजित मंडल, चंद्रनाथ मुखर्जी, आसनसोल लायंस क्लब सताब्दी के एस के मुइनुद्दीन और रानीगंज लायंस क्लब के डॉ सुमित साह सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्येन मुखर्जी, सचिव हरिबोल घोष कोषाध्यक्ष दिलीप साव, शिवराम पाल, धनंजय पाठक, तारकनाथ मंडल, रजत कवि, संदीप चक्रवर्ती, रिंकू माजी, संजीत मोदी, टोनी अंसारी, मुज्जमिल अंसारी, गुरमीत सिंह, मिथुन मंडल और सुबल सिंह आदि सदस्यों की कार्यक्रम में सराहनीय प्रयास था ।