टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि बुधवार को राखी पूर्णिमा (Rakhi Purnima) के मौके पर तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के द्वारा कुनुस्तोरिया मोड़ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे में जगन्नाथ सेठ (Jagannath Seth) ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधन उत्सव (Raksha Bandhan Festival) मनाया गया, इससे समाज में एक दूसरे के प्रति भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जबरिया ब्लॉक दो के नेतृत्व के निर्देश पर इस कार्यक्रम बड़े व्यापक पैमाने पर किया गया। वही इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इस क्षेत्र के एक और तृणमूल कांग्रेस नेता ने बताया के कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) द्वारा इस परंपरा की शुरुआत की गई थी। अंग्रेजों ने जिस तरह से हिंदू मुसलमान को बांटने की कोशिश की थी उसके खिलाफ 1905 में कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने इस परंपरा की शुरुआत की थी आज भी उसका निर्वहन किया गया। उन्होंने कहा कि जब से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार पश्चिम बंगाल में आई है इस उत्सव को और व्यापक पैमाने पर मनाया जा रहा है।