कुल्टी में छऊ नाच से आयोजकों ने लोगों का मोहा मन (Video)

झारखण्ड और आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रो से लोग कुल्टी रामनवमी के पर्व में शामिल होने पहुंचे है। इस दौरान कुल्टी के अलग अलग क्षेत्रो से आकर्षक आखाड़ा निकला जाता है और यह प्रतिस्पर्धा इस आयोजन को और आकर्षक बनाता है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
kulti chhau nach 2024

Chhau dance in Kulti

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रामनवमी का पर्व पर कुल्टी में बहुत धूमधाम रहती है। झारखण्ड और आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रो से लोग कुल्टी रामनवमी के पर्व में शामिल होने पहुंचे है। इस दौरान कुल्टी के अलग अलग क्षेत्रो से आकर्षक आखाड़ा निकला जाता है और यह प्रतिस्पर्धा इस आयोजन को और आकर्षक बनाता है। जहां एक तरफ कुल्टी में रावण दहन का कार्यक्रम चलता है तो वही दूसरी तरफ दक्षिण रानी तलाब के कुशवाहा संघ श्री श्री महावीर अखाड़ा के तरफ से कई बर्षो से कुल्टी के गांधी मैदान में बंगाल के प्रसिद्ध छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है। दक्षिण रानी तलाब के कुशवाहा संघ श्री श्री महावीर अखाड़ा ने इस साल भी छऊ नाच का आयोजन किया। अद्भुत छऊ नाच से कलाकारों ने रावण दहन में शामिल होने आये लोगो का मनोरंजन किया। बंगाल के मार्शल और लोक परंपराओं वाला एक अर्ध शास्त्रीय भारतीय नृत्य छऊ नाच का आप भी आनंद उठाए एएनएम न्यूज़ पर।