चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन सह 44 नंबर वार्ड पार्षद अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर ओर हिंदू मुस्लिम सभी लोगी ने मिलकर इस मनाई और साम्प्रदायिक सौहार्द्र और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए। बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने सभी को ईद की बधाई दी। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल भाईचारे का शहर है। आयोजन ने एकता के संदेश दिया। स्थानीय लोगों और नगर निगम चेयरमैन ने ऐसे आयोजन को बढ़ावा देने की बात कही।