मुफ्त स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जिसमे हार्ट गायनो एवम् सधारण जांच किया गया। जिनका लाभ इस केथी ग्राम के आसपास रहने वाले 150 लोगों ने उठाया। यह जांच रानीगंज के बासड़ा स्थित एक निजी बेसरकारी डाक्टरो के सहयोग से किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Free health check-up camp

Free health check-up camp

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रविवार को किया गया एक स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन इन स्वस्थ्य जांच शिविर का लाभ आसपास के सैकड़ों लोगों ने उठाया। यह जांच आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या दो इलाके के केथी ग्राम में स्थित इंडियन क्लब में आयोजित किया गया। जिसमे हार्ट गायनो एवम् सधारण जांच किया गया। जिनका लाभ इस केथी ग्राम के आसपास रहने वाले 150 लोगों ने उठाया। यह जांच रानीगंज के बासड़ा स्थित एक निजी बेसरकारी डाक्टरो के सहयोग से किया गया। इस स्वस्थ्य जांच शिविर के मौके पर जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, राजु बाउरी, टार्जन हाड़ी, जगरनाथ बाउरी, आकाश बाउरी, गौतम बाउरी के अलावे इस क्लब के सभी सदस्य गण उपस्थित थे। 

इसके बारे में जानकारी देते हुए राजु बाउरी ने बताया कि पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष भी हमारे इस क्लब के सहयोग से द्वितीय वर्ष यह स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जाच शिविर में हमारे आसपास के रहने वाले सभी लोगों ने इनका भरपूर लाभ उठाया है और आने वाले समय में इस तरह का स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में राजू बावरी ने कहा कि आज शुभदर्शन नमक निजी अस्पताल के सहयोग से यहां पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह की उपस्थित थे। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया जिनके वजह से आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ जामुड़िया के लोगों को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य साथी कार्ड की वजह से लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है। आज के इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए उन्होंने शुभ दर्शन निजी अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों को धन्यवाद दिया।