राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : Rupnarayanpur Hindustan Cables वृद्धा आश्रम में बीते 21 जुलाई को वृद्धा आश्रम में घुस कर रूटिंग जांच के दौरान विधुत विभाग अधिकारियों द्वरा आश्रम में रह रहे वृद्धाओ को परेशान एंव मेयर विधान उपाध्याय को लेकर अपशब्द बोलने का आरोप विधुत विभाग के अधिकारियों के ऊपर लग रहा है। मंगलवार मामले में हिंदुस्तान पूर्णवाशन समिति एंव आश्रम में रह रहे वृद्धा द्वरा सालानपुर थाना में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराया गया। साथ ही मामले को लेकर सालानपुर बीडीओ एंव आसनसोल (Asansol) समेत पश्चिम बर्धमान (Paschim Bardhaman) रिजिनल विधुत विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई है। बताया जा रहा है आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधानसभा विधायक बिधान उपाध्याय द्वरा संचालित सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) हिंदुस्तान केबल्स पूर्णवाशन समिति के वृद्धा आश्रम में बीते 21 जुलाई को दोपहर रूपनारायणपुर विधुत विभाग एसएम कार्यालय के अधिकारी एईएसएम बिप्लब मंडल, जेई ग्रेड 1 अर्नब मंडल एंव प्रभात साव रूटिंग जाँच करने पहुँचे। आरोप है कि विधुत रूटिंग जाँच के नाम पर विधुत विभाग के अधिकारियों द्वरा वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धा महिला एंव पुरुषों को धमकाया , परेशान किया गया साथ ही आश्रम संचालक विधायक बिधान उपाध्याय का नाम सुनते ही अधिकारी बिफोर हो गये। आरोप है कि अधिकारियों ने विधायक को लेकर भी कई अपशब्द भाषओं का उपयोग किया, एंव विधायक पर तंज कसते कहा कि पैसे लेकर आश्रम (Bidha Ashram) को चलाया जा रहा है। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
वही मामले में विधायक को तुरंत फोन पर पूरी घटना बताई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कई बुजुर्ग बीमार पड़ गए है। वृद्धा आश्रम प्रबंधन समिति के सदस्य सुभाष महाजन ने कहा कि वे 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यक्रम में गये हुये थे, तभी सुनियोजित तरीके से बिजली विभाग के अधिकारियों ने अवसर का उपयोग आश्रम में घुस कर रूटिंग जांच के नाम पर आश्रम निवाशियों को धमकाया एंव परेशान किया, साथ ही हमारे विधायक जिनके द्वरा आश्रम को चलाया जा रहा है उनको लेकर अपशब्द कहाँ गया। हमने मामले को लेकर प्रखंड बीडीओ, डीएम समेत जिला आरएम कार्यालय एंव पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वही आश्रम के रह रहे वृद्धाओ ने घटना के बाद बताया कि वे डरे हुये है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है