Salanpur: रूपनारायणपुर पंचायत के 21 सीटों में से 11 में तृणमूल का कब्जा

रूपनारायणपुर पंचायत से खड़े विपक्ष के उम्मीदवार में से आठ ने सोमवार एंव तीन ने मंगलवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस की रूपनारायणपुर में पंचायत में एक तरफा बहुमत मिल गई।

author-image
Sneha Singh
New Update
Rupnarayanpur Panchayat

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बाराबनी विधानसभा के सालानपुर (Salanpur) प्रखंड में नामांकन पत्र वापसी लेने के अंतिम दिन रूपनारायणपुर पंचायत (Rupnarayanpur Panchayat) से विपक्षी पार्टियों के कई उम्मीदवारों ने प्रखंड बीडीओ कार्यालय में अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके साथ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को पंचायत के 21 सांसदों में से 11 सीटो पर निर्विरोधी जीत मिल गई। बता दे कि रूपनारायणपुर पंचायत से खड़े विपक्ष के उम्मीदवार में से आठ ने सोमवार एंव तीन ने मंगलवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस की रूपनारायणपुर में पंचायत में एक तरफा बहुमत मिल गई। जिसके बाद तृणमूल उम्मीदवार एंव कार्यकर्ताओं समेत नेताओं ने जमकर अबीर खेला एंव जशन मनाया। बता दे आज यानि मंगलवार को सालानपुर प्रखंड से विपक्ष के कुल 8 ग्राम पंचायत उम्मीदवारों समेत 1 समिति उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया। वही बाराबनी प्रखंड में पंचायत समिति से विपक्ष के एक उम्मीदवार समेत ग्रामपंचायत से 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है।