अंडाल में मरीज की मौत की घटना से फिर फैनी सनसनी

कल सुष्मिता को शारीरिक बीमारी के कारण स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन उन्हें बिना भर्ती किए घर क्यों लौटा दिया गया?

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
15 ANDAL

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सरकारी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक बार फिर मरीज की मौत की घटना से सनसनी फैल गयी। कल अंडाल के मैदा की 13 वर्षीय कक्षा सात की छात्रा सुष्मिता बाउरी अपने पिता के साथ उल्टी-दस्त की शिकायत पर अस्पताल आयी थी। सुष्मिता के पिता धीरेन बाउरी ने कहा, कल डॉक्टर ने उनकी बेटी का इलाज किया और उसे छोड़ दिया, उसे घर ले जाने को कहा और आश्वासन दिया कि वह बाद में ठीक हो जाएगी। लेकिन पूरी रात सुष्मिता शारीरिक परेशानियों से जूझती रहीं। इसलिए शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जब उसे दोबारा खांदरा विश्वेश्वरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तो उस समय स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बीमार सुष्मिता को दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन उसका समय नहीं मिला। परिवार ने आरोप लगाया कि सुष्मिता की मौत अस्पताल में हो गई। इस तरह परिवार की 13 वर्षीय बालिका की  मौत से परिजन फुट फुटकर रोने लगे।

इस तरह 13 साल की बच्ची की मौत से परिजन और इलाके के लोग डॉक्टर से नाराज हो गये। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की जिम्मेदारी और इलाज को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कल सुष्मिता को शारीरिक बीमारी के कारण स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन उन्हें बिना भर्ती किए घर क्यों लौटा दिया गया? और जब वह रात भर बीमार पड़ गई तो जब उन्हें सुबह फिर से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, तो डॉक्टर ने उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में ले जाने का फैसला किया। अगर बच्ची की हालत इतनी गंभीर थी तो उसे कल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती क्यों नहीं कराया गया? आरोप है कि इलाके के लोगों ने गुस्से में आकर स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की। घटना की खबर मिलते ही अंडाल थाना व उखड़ा चौकी की पुलिस आ गयी। पुलिस ने इस स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।