कुल्टी थाना की ओर से कुल्टी क्लब में शांति समिति की बैठक (Video)

हिंदू समुदाय का पवित्र त्योहार रामनवमी आने वाला है। इस वर्ष रामनवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। गुरुवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना की ओर से रामनवमी उत्सव को लेकर कुल्टी क्लब में शांति समिति की बैठक हुई।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Peace committee meeting

रिया, एएनएम न्यूज़ : हिंदू समुदाय का पवित्र त्योहार रामनवमी आने वाला है। इस वर्ष रामनवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। गुरुवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना की ओर से रामनवमी उत्सव को लेकर कुल्टी क्लब में शांति समिति की बैठक हुई।

 

कुल्टी पुलिस द्वारा आयोजित की गई इस शांति समिति की बैठक में कुल्टी के सभी क्षेत्रों के सभी धर्मों के लोग और आसनसोल नगर निगम के बोरो 10 की चेयरमैन  शताब्दी भंडारी सहित कुल्टी के कई पार्षद शामिल हुए।

इस शांति समिति की बैठक में कुल्टी के सभी क्षेत्रों से आए लोगों से पुलिस प्रशासन अनुरोध किया कि प्रशासन और ट्रैफिक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करे। इस दौरान सभी क्षेत्रों से आए कुछ लोगों ने अपनी राय देते हुए अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की बात कही।

 

इस दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (वेस्ट) श्री संदीप कर्रा (आईपीएस), कुल्टी एसीपी श्री जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी श्री कृष्णेंदु दत्ता, कुल्टी ट्रैफिक के वरिष्ठ अधिकारी, नियामतपुर, बराकर, डिसरगढ़ और चौरंगी फाड़ी के प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।