ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

बैठक में ईद को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने पर सहमति जताई गई। बैठक में एसीपी इप्सिता दत्ता ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हर वर्ग के लोगों के सहयोग की जरूरत है।

author-image
Sneha Singh
New Update
peace

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: मुस्लिम समुदाय के पर्व ईद-उल-फितर को लेकर आज यानि मंगलवार को बाराबनी थाना पुलिस द्वारा स्थानीय निजी सभागार में शांति समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से एसीपी इप्सिता दत्ता, हीरापुर सर्कल इंस्पेक्टर अशोक सिन्हा महापात्रो, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, प्रखंड संयुक्त बीडीओ बिजय सरकार और प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह समेत क्षेत्र के मस्जिद के इमाम, मुस्लिम समुदाय के लोगों एंव प्रखंड के जन प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं मौजूद थे। बैठक में ईद को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने पर सहमति जताई गई। बैठक में एसीपी इप्सिता दत्ता ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हर वर्ग के लोगों के सहयोग की जरूरत है। गर्मी अधिक है इसलिए समितियों को ठण्डे पेयजल की व्यवस्था रखनी होगी। सामने लोकसभा चुनाव है इसलिये ईद के दौरान कोई भी कार्यक्रम व जलसा का आयोजन करने से पहले पुलिस को सूचना देनी होगी।