100 दिनों के बकाया को लेकर सहायता शिविरों में भारी संख्या में पहुँच रहे लोग

मेयर ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को उनका हक लौटा रही है, केन्द्र की सरकार पूंजीपतियों को भारी रकम कर्ज माफ कर ऐसे गरीबों को पैसा नहीं दे रही है जिन्हें जरूरत है।

author-image
Sneha Singh
New Update
relief camps.

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड के पंचायतो में 100 दिनों के बकाया को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगाये गये सहायता शिविरों में लगातार लाभार्थी पहुँच रहे है। वही आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय बुधवार को प्रखंड के अचरा एवं जीतपुर उत्तरामपुर ग्राम पंचायत शिविर में पहुँचे और लोगों से बात की। मेयर ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को उनका हक लौटा रही है, केन्द्र की सरकार पूंजीपतियों को भारी रकम कर्ज माफ कर ऐसे गरीबों को पैसा नहीं दे रही है जिन्हें जरूरत है। हमारी राज्य की मुख्यमंत्री गरीबों के लिए हर समय तात्पर्य है इसका उदाहरण लक्ष्मी भंडार, बृद्धा पेंसन जैसी योजनाएं है।