टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बुधवार को सोनपुर (Sonpur) बजारी एरिया कार्यालय के बाहर चिंचुरिया पंचायत के डंगाल पाड़ा इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन (protested) किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उस इलाके के लोग सोनपुर बाजारी कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में सनत गोप नामक एक स्थानीय समाजकर्मी ने बताया कि सोनपुर बाजारी प्रबंधन यहां के लोगों के साथ अन्याय कर रहा है। कोल इंडिया का अगर कहीं कोई प्रोजेक्ट होता है तो उसके 7 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम करने की ज़िमेदारी कोल इंडिया (Coal India) की होती है। लेकिन सोनूपुर बाजारी प्रबंधन यहां के लोगों को वंचित कर रहा है । बीते 7 वर्षों से यहां के निवासी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इनको कोई सुविधा नहीं दी गई है। इसके साथ ही स्थानीय प्रबंधन डेढ़ सौ वर्ष से ज्यादा पुराने बच्चों के खेलने के मैदान को हड़पना चाहती है। इतना ही नहीं स्थानीय निवासी अपने मवेशियों को जहां बांधते हैं उस जगह पर भी प्रबंधन की नजर है। प्रबंधन के ऐसे रवैया के खिलाफ आज आंदोलन किया जा रहा है और अगर प्रबंधन का यही रवैया बरकरार रहा तो आने वाले समय में यहां के लोग अपने मवेशियों को जनरल मैनेजर के गेट के सामने आकर बांध देंगे। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती इनका आंदोलन जारी रहेगा।