तिलोत्तमा के लिए न्याय की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरे

तिलोत्तमा के लिए न्याय की मांग को लेकर गांव के बच्चे, छात्र और महिलाएं सड़कों पर उतर आये।  जामुड़िया के बहादुरपुर ग्राम पंचायत के धसल गांव से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
asansol

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : तिलोत्तमा के लिए न्याय की मांग को लेकर गांव के बच्चे, छात्र और महिलाएं सड़कों पर उतर आये।  जामुड़िया के बहादुरपुर ग्राम पंचायत के धसल गांव से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में छात्र, महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। यह जुलूस धसल गांव से शुरू होकर बहादुरपुर होते हुए चकडोला मोड़ तक गया। 

इस रैली में मौजूद रिंपा कुंडू ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के साथ जिस तरह से दुष्कर्म कर हत्या की गयी, वह बेहद निंदनीय है। इतना ही नहीं इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस और सीबीआई इस हत्याकांड और रेप की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। धसल गांव समेत तमाम इलाकों की महिलाओं ने इस मोमबत्ती जुलूस में शामिल होकर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और अंतिम सजा की मांग की।