JAMURIA NEWS: भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसे लोग

इलाके के सभी कुआँ ओर तालाब सूख गये हैं ओर पिछले कई दिनों से इस इलाकों के घरों में पानी नहीं आने के कारण सभी लोगों को अधिक परेशानी हो रहे हैं जिसके कारण मजबूरन हमलोगों को आज यह सड़क अवरोध करना पड़ा है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria news no 7

People yearn for water

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज आसनसोल (Asansol) नगर निगम के जामुड़िया (jamuria) बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या छह स्थित मंडलपुर बिहारी पाड़ा के लोगों ने जामुड़िया से रानीगंज (Raniganj) जाने वाले मुख्य सड़क स्थित मंडलपुर बड़तला के समीप आज सुबह से ही सड़क अवरोध कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण इस सड़क के दोनों तरफ गाङियो की लम्बी कतार लग गई। वही इस इलाके में हो रहे पानी की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए एक स्थानीय मुल्की दास ने कहा कि यह समस्या आज का नहीं है कई सालों से यहाँ पर गर्मी के समय में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस इलाके के सभी कुआँ ओर तालाब सूख गये हैं ओर पिछले कई दिनों से इस इलाकों के घरों में पानी नहीं आने के कारण सभी लोगों को अधिक परेशानी हो रहे हैं जिसके कारण मजबूरन हमलोगों को आज यह सड़क अवरोध (Road Block) करना पड़ा है। 

वही मौके पर जामुड़िया थाना की पुलिस (Police) पहुँचकर टेकर दवारा पानी मुहैया कराने के बाद तकरीबन दो घंटे बाद सड़क अवरोध हटाया गया। इस मौके पर चिकु देवी मुल्की दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस बारे में स्थानीय एक महिला ने बताया कि बेटे 3 महीने से ज्यादा समय से उनके क्षेत्र में पानी की बारी है इस प्रचंड गर्मी में पानी की किल्लत से लोग हाहाकार कर रहे हैं लेकिन पानी नहीं मिल रहा है जिस वजह से आज मजबूरी में उनको रोड जाम करना पड़ा। महिला ने कहा कि उनकी मांग है कि उनको पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए।