शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक को पुलिस ने किया न्यायालय के सुपुर्द

पुलिस ने मौके से चंदन दास(25) नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था, जो जामताड़ा थाना के मिहिजाम रामु खटाल क्षेत्र के बाधी पारा निवासी बताया जा रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
liquor smuggling

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: रूपनारायणपुर पुलिस (Rupnarayanpur police) ने अवैध शराब (illegal liquor) की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार युवक को आज यानि गुरुवार को आसनसोल न्यायालय (Asansol court) के सुपुर्द कर दिया। बता दे कि बीते बुधवार सालानपुर थाना (Salanpur police station) के रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फाड़ी क्षेत्र के अल्लाडीह पंचायत अंतर्गत दोमदोह गाँव के एक घर में छापेमारी कर, घर से करीब शराब की 1000 बोतलों को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से चंदन दास(25) नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था, जो जामताड़ा थाना के मिहिजाम रामु खटाल क्षेत्र के बाधी पारा निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। जहाँ न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के अनुसार, दुर्गापूजा के मद्देनजर घर में शराब को अवैध रूप से भारी पैमाने पर स्टॉक किया जा रहा था, साथ ही यहाँ से पड़ोसी राज्यों झारखंड एंव बिहार में खपत किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, पुलिस घर के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि घर का मालिक झारखंड के रहने वाला है।