पुलिस ने वृद्धाश्रम में भेंट किए नए कपड़े

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान वृद्धाश्रम के वृद्ध महिलाएं एवं पुरुषों को नये वस्त्र हर साल भेंट किया जाता है जिसे पहनकर बुजुर्गों को क्षेत्र के दुर्गापूजा पंडाल का घुमाया जाता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
17 police

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: दुर्गापूजा उत्सव को ध्यान में रख प्रति वर्ष की तरह इस साल भी सालानपुर थाना के सहियोग एवं रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस की पहल से हिंदुस्तान केबल्स पूर्णवासन समिति के वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को नये वस्त्रों उपहार के रूप में दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान वृद्धाश्रम के वृद्ध महिलाएं एवं पुरुषों को नये वस्त्र हर साल भेंट किया जाता है जिसे पहनकर बुजुर्गों को क्षेत्र के दुर्गापूजा पंडाल का घुमाया जाता है। सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नासरीन सुल्ताना, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य मौजूद थे। इस दौरान पूर्णवासन समिति के सचिव सुभाष महाजन ने कहा कि पुलीस की इस पहल से बुजुर्गों बहुत खुश होते है। इसलिए इस पहल के लिये मैं पुलिस प्रशासन का स्वागत करता हूँ।