Salanpur: चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) में अचरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट (Achara Jaganeshwar Institute) में डीसीआरसी केन्द्र या रिसीविंग सेंटर (receiving center) बनाया गया है, जहाँ स्व पूरा चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
election materials

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: राज्य भर में कुछ घंटो में पंचायत चुनाव (Panchayat elections) शुरू होने वाली है जिसको लेकर राज्य भर में सभी प्रखंड में डीसीआरसी केन्द्र (DCRC centers) बनाया गया है। चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) में अचरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट (Achara Jaganeshwar Institute) में डीसीआरसी केन्द्र या रिसीविंग सेंटर (receiving center) बनाया गया है, जहाँ स्व पूरा चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। आज यानि शुक्रवार सुबह से ही डीसीआरसी केन्द्र में मतदान कर्मी मतदान की आवश्यक सामग्री समेत अन्य सामनो को लेने पहुँचे, जहाँ पर बूथ की सभी मतदान सामग्री लेने के बाद मतदानकर्मी 119 मतदान केंद्रों के लिए पुलिस द्वारा टैग के एक-एक कर जाते दिखे। 

बता दे बाराबनी विधानसभा में दो प्रखंड में चुनाव होना है जिसमें सालानपुर प्रखंड में 11 ग्रामपंचायत, 28 पंचायत समिति , 2 जिला परिषद पद के लिए कुल 112 मतदान केंद्रों बनाये गए है एंव बाराबनी प्रखंड में 8 ग्रामपंचायत, 23 पंचायत समिति , 2 जिला परिषद पद 11 ग्रामपंचायत, 28 पंचायत समिति, 2 जिला परिषद पद के लिए 110 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जहां शांति व्यवस्था बनाये रखने एंव निष्पक्ष मतदान के लिए केंद्रीय बल समेत राज्य पुलिस को तैनात किया जायेगा।