राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: चित्तरंजन-नियामतपुर मुख्य सड़क पर चौरंगी मोड़ के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग19 ओवरब्रिज (overbridge) के निचे की सड़क लम्बे समय से जर्जर हालत में है जिससे सड़क (road) से गुजरने वाले यात्री एंव मालवाहक वाहनों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर बने गढ़े कई बार दुर्घटना (accidents) का कारण बन चुके है। बता दे नियामतपुर (Niamatpur) समेत अन्य जगहों के लिये इस सड़क का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। और प्रति दिन इस सड़क से हजारों वाहनों का आवागमन होता है इसके बाउजूद राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अधीन इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। गड्ढो के कारण मालवाहक ट्रक अमूमन सड़क पर खराब होते रहते है। कुछ दिनों पहले सड़क की मरम्मत के नाम पर गड्ढो में मिट्टी भरा गया जो अब धूल के रूप में उड़ रहे है जो दोपहिया एंव पैदल यात्रीयों के लिए समस्या बन गई है। राहगीरो की मांग है कि जल्द सड़क की मरम्मत (repaired) की जाए।