राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : गैर सरकारी सामाजिक संस्था (social service) जागरण फाउंडेशन (Jagran Foundation) के तत्वाधान में बुधवार की देर संध्या रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) स्थित नांदनिक हाल सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 आयोजित किया गया। आयोजन में सालानपुर (Salanpur) एवं बाराबनी (Barabani) ब्लॉक से माध्यमिक तथा उच्चमाध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 16 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ विशिस्ट समाजसेवी भोला सिंह एवं दिनेश गोराई ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सामाजिक संगठन पीस वेलफेयर के बच्चों ने समाज सुधार थीम पर रंगारंग नाटक प्रस्तुत कर दर्शको को मग्नमुग्ध कर दिया, साथ ही सांस्कृतिक नृत्य और संगीत भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। आयोजन में चार स्थानीय साप्ताहिक बांग्ला अखबार को भी सम्मानित किया गया। जिसके बाद मालबोहाल एमआरबीसी महिला फुटबॉल टीम को मोमेंटो और फुटबॉल भेट कर सम्मानित किया गया। सालानपुर एवं रूपनारायणपुर स्थित विभिन्न सामाजिक संगठन, मेला समिति एवं रक्तदान संगठनों को मोमेंटो और प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य रूप से माँ मुक्ताई चंडी आनंद मेला समिति, यूथ क्लब, पीस वेलफेयर, उज्जीवन, सांस्कृतिक मंच जैसे अन्य संस्था को उनके सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन में सभी मुख्य अतिथि, छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया, साथ ही "एक पौधा एक प्राण" उद्द्घोष के साथ सभी को एक एक (मेहगुणी) का पौधा भेट किया गया।
मौके पर उपस्थित विशिस्ट समाजसेवी भोला सिंह ने आयोजन एवं जागरण फाउंडेशन की प्रसंसा करते हुए कहा क्षेत्र में ऎसे आयोजन होने से अच्छे कार्य करने वालो का मनोबल बढ़ता है, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को मंच से सम्मानित करना हीरा को तराशने जैसा है। आगामी दिनों में भी संस्था ऐसे ही नेक कार्य करता रहे इसकी कामना करता हूँ। मौके पर जागरण फाउंडेशन अध्यक्ष गुलज़ार खान, उपाध्यक्ष उत्पल पातर, सचिव काजल मित्रा, कोषाध्यक्ष झूमा बनर्जी, मनोजित बनर्जी, कौशिक मुखर्जी, राहुल तिवारी,शोहेल खान, छोटन बाउरी, इमरान खान समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही।