Salanpur: अभिषेक बनर्जी के रोड शो को लेकर प्रखंड में तैयारियां जोरों पर

वही उनके रोड शो को लेकर प्रखंड तृणमूल कार्यकर्ताओं एंव समर्थको में भरपूर उत्साह है। अभिषेक बनर्जी के स्वागत के लिऐ क्षेत्र में सभी जगहों पर पार्टी के झंडे एंव स्वागत बैनर (banner) लगाया जा रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Abhishek Banerjee's road show

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के शुक्रवार सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) में होने वाले रोड शो को (roadshow) लेकर प्रशासन एंव तृणमूल कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर चल रही है। बता दे कि अभिषेक बनर्जी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल प्रत्याशियों के समर्थन में पहली बार क्षेत्र में रोड शो करेंगे। वही उनके रोड शो को लेकर प्रखंड तृणमूल कार्यकर्ताओं एंव समर्थको में भरपूर उत्साह है। अभिषेक बनर्जी के स्वागत के लिऐ क्षेत्र में सभी जगहों पर पार्टी के झंडे एंव स्वागत बैनर (banner) लगाया जा रहा है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, अभिषेक बनर्जी शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे प्रखंड के हिंदुस्तान कैबल्स फुटबाल मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। 

जिसके बाद वहां से वो रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) डीएभी स्कूल कार से जायँगे। वहा से अभिषेक बनर्जी कार से ही ऊपर निकल कर रोड शो करते हुए रूपनारायणपुर बाजार होते हुए, अमडंगा मोड़ तक रोड शो करेंगे। रोड शो के अंत में वह भीड़ को सम्बोधित भी कर सकते है ऐसा बताया जा रहा है। वही तैयारियों को लेकर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए बनाये गए हेलीपैड का जायजा लेने सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एंव तृणमूल नेता भोला सिंह पहुँचे। जहाँ पर सभी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिऐ आज से ही क्षेत्र में पुलिस प्रशासन सक्रीय भूमिका में दिख रही है। 

हेलीपैड वाले स्थान समेत रोड शो वाले मार्ग में पुलिस बल की तैनात की जा रही है। बताया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था के लिए एंव भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार सुबह से ही रूपनारायणपुर बाउरी पारा के पहले ही बेरिकेटिंग कर वाहनों को प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी एंव पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल एंव रेफ बल को तैनात किया जायेगा। तृणमूल कांग्रेस नेता भोला सिंह ने बताया कि हमारे महासचिव अभिषेक बनर्जी के आगमन को लेकर क्षेत्र में बहुत खुशी है। हमारा प्रयास है कि यह रोड शो ऐतिहासिक हो। क्षेत्र के लोग हमारे प्रिय नेता के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहें है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी की ओर से सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।