टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : Raniganj Chamber of Commerce की तरफ से आज रानीगंज चेंबर भवन में एक संवाददाता सम्मेलन (press conference) किया गया। इस संवाददाता सम्मेलन में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस संवाददाता सम्मेलन के जरिए आगामी 28 और 29 जून को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से होने वाले 1 ट्रेड शो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस ट्रेड शो (trade show) में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़ी महिला सदस्यों द्वारा जो सामग्रियां बनाई जाती हैं। उनको प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। इस बारे में चेंबर के पदाधिकारियों का कहना है कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स से बड़ी संख्या में महिलाएं भी जुड़ी हैं। 4 मार्च को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा का उद्घाटन हुआ था। उसके बाद से महिला दिवस मनाया गया तथा और भी कई कार्यक्रम किए गए। इस बार इस कार्यक्रम को किया जा रहा है ताकि रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों में जो महिला उद्यमी हैं उनको उनके सामानों के विपणन के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय ट्रेड शो में 25 स्टॉल लगाए जाएंगे जहां घरेलू इस्तेमाल की चीजों के साथ-साथ खाने के स्टॉल भी रहेंगे। इन सभी स्टालों में जो सामान उपलब्ध रहेगा, वहीं महिला उद्यमियों द्वारा बनाया गया होगा। उन्होंने सभी से 28 और 29 जून को होने वाले इस ट्रेड शो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। ताकि रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों की महिला उद्यमियों की हौसला अफजाई की जा सके। इस मौके पर रूबी गंदवाला, वाणी खतम, तरसुती चटर्जी, रोहित खेतान, रमेश लायलका, मनोज केसरी तथा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया मुख्य रूप से उपस्थित थे।