panchayat elections से पहले वाम मोर्चा द्वारा प्रेस बैठक

तृणमूल "द्वार सरकार" के नाम पर उस व्यवस्था को तोड़कर सत्ता को केंद्रीकृत करने की कोशिश कर रही है। इसलिए, यह चुनाव तृणमूल और भाजपा के कुल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ा जाएगा, किसानों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए किसान वाम मोर्चा 100% सीटों पर लड़ेगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Prees Meet by CPIM

press meet by left front before panchayat elections

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat elections) से पहले शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान के आसनसोल (Asansol) में CPI(M) के अपाकारगार्डन पार्टी कार्यालय में वाम मोर्चा द्वारा एक प्रेस बैठक (press meet) आयोजित की गई थी। जहां जिले के वाम मोर्चा के नेता लोग मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता में जिला वाममोर्चा की ओर से गौरांग चटर्जी ने कहा कि सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए लोकतांत्रिक तरीके से त्रिस्तर पंचायत की स्थापना करने वाला वाममोर्चा राज्य में पहला था। जहां निर्वाचित प्रतिनिधि मायने रखते हैं। तृणमूल "द्वार सरकार" के नाम पर उस व्यवस्था को तोड़कर सत्ता को केंद्रीकृत करने की कोशिश कर रही है। इसलिए, यह चुनाव तृणमूल और भाजपा के कुल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ा जाएगा, किसानों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए किसान वाम मोर्चा 100% सीटों पर लड़ेगा। तृणमूल और भाजपा (BJP) का किसी भी तरह से पक्ष नहीं लिया जाएगा। वाममोर्चा की ओर से सहयोगी पार्टियां उन विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी जहां उन्होंने पिछले पंचायत चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए थे। वाम मोर्चा पहले से ही जिला परिषद के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर रहा है। हालांकि पंचायत प्रत्याशियों की सूची ब्लॉक स्तर पर तैयार की जाएगी। वहीं टीएमसी (TMC) के ओर से बरबनी प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि पिछला पंचायत चुनाव मई में हुआ था, इस बार जून और जुलाई में होने जा रहा है। 8 जुलाई चुनाव का दिन है। अब आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बोर्ड का गठन 14 अगस्त तक हो जाना चाहिए। अगर अभी चुनाव की घोषणा नहीं होती तो और देरी होती। उन्होंने विपक्ष से शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन दाखिल करने को कहा।