चिरेका में कार्य कर रहे निजी कंपनी का कर्मी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर घायल

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान कार्य कर रहे निजी कंपनी के कर्मी को हाई वोल्टेज तार से करंट लगा। गंभीर रूप से घायल अवस्था में कर्मी को श्रमिकों की मदद से केजी अस्पताल ले जाया गया जंहा डॉक्टर ने घायल को दुर्गापुर रैफर कर दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chittaranjan Rail Engine Factory

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान कार्य कर रहे निजी कंपनी के कर्मी को हाई वोल्टेज तार से करंट लगा। गंभीर रूप से घायल अवस्था में कर्मी को श्रमिकों की मदद से केजी अस्पताल ले जाया गया जंहा डॉक्टर ने घायल को दुर्गापुर रैफर कर दिया। कारखाना में हुए हादसे को लेकर श्रमिक नेता इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर श्रमिकों की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। मालूम हो कि एक ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट नई दिल्ली के ए पाल सॉफ्टवेयर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हरियाणा से सीएलडब्ल्यू कारखाना में इंजनों में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे थे। इस क्रम में निजी कंपनी के कर्मी लोकेश शर्मा शॉप नंबर 19 में चार्ज हो रही इंजन पर चढ़ कर कार्य कर रहे थे, इस दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए जिससे लोकेश शर्मा गंभीर रूप से झुलस गये।

श्रमिक नेता इंद्रजीत सिंह ने कारखाना में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया? उन्होंने कहा क्या इतना महत्वपूर्ण काम बिना किसी उच्च अधिकारी की देख-रेख एवं अनुभवहीन निजी एजेंसी के कर्मियों से कराया जा रहा था? उन्होंने कहा कि यह मामला सभी कर्मियों के लिए काफी गंभीर है, सभी कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्यान में रखा जाये।