टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामड़िया: रविवार को ईसीएल (ECL) के संपूर्ण एरिया के प्राइवेट गाड़ी चालकों (Private vehicle drivers) के मालिकों के द्वारा एक बैठक (meeting) की गई। इस बैठक में खासकर जैम पोर्टल (jam portal) के संदर्भ में आए सभी प्रतिनिधियों के द्वारा चर्चा एवं अपनी अपनी राय दी गई। यह बैठक कुनुस्तोरिया कोलयरी (Kunustoria Colliery) के एजेंट कार्यालय के समीप कैंटीन में की गई। बैठक में सांकतोरिया हेड क्वार्टर, सोनपुर बाजारी, बांकोला, केंदा, काजोड़ा, सातग्राम, सोदपुर, कुनुस्तोरिया एरिया के अलावा सभी एरिया क्षेत्र के प्राइवेट गाड़ी के मालिक एवं संगठन से जुड़े हुए प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा की गई की जैम पोर्टल के द्वारा जो भी समस्याएं वर्तमान समय में गाड़ी मालिकों को झेलनी पड़ रही है उसे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही रविवार के बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा एक नई कमेटी के गठन को लेकर चर्चा की गई जो संपूर्ण एरिया क्षेत्रो को मिलाकर एक ही कमेटी होगी। नई कमेटी में मनोनीत रूप से सचिव दीपक दास को बनाया गया है। वही अध्यक्ष अभिजीत आचार्य जी को बनाया गया।
इस मौके पर दीपक दास ने कहा कि आज जेम पोर्टल को लेकर आलोचना की गई। उन्होंने बताया कि सांकतोरिया में जेम पोर्टल रद्द होने को है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में ईसीएल के सभी शाखाओं के वाहन चालक और मालिक उपस्थित थे। दीपक दास ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर जेम पोर्टल को लागू होने नही देंगे। उन्होंने कहा कि सातग्राम इलाके के प्रबंधन को वह चेतावनी देते है कि अगर उन्होंने जबरदस्ती जेम पोर्टल को लागू करने की कोशिश की तो ईसीएल के सभी एरिया के 700 वाहन तथा 1400 चालक और मालिक सात ग्राम एरिया में चक्का जाम कर देंगे। इनका साफ कहना था कि सातग्राम एरिया का प्रबंधन अपने को ईसीएल मुख्यालय से भी बड़ा समझता है। लेकिन मुख्यालय से कोई फैसला होने से पहले अगर सातग्राम एरिया प्रबंधन ने इसे लागू करने की कोशिश की तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।