पांव पसार रहा डेंगू-मलेरिया, मच्छरों के प्रकोप से मिलेगी राहत

जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत डोबराना ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र में दवा का छिड़काव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में खास केंदा कैंटीन पाड़ा सहित आसपास के इलाकों में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
JAMURIA

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: हर साल बारिश का मौसम आते ही विभिन्न इलाकों में डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियां अपने पांव पसारती हैं। इस बार ऐसा ना हो इसे देखते हुए जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत डोबराना ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र में दवा का छिड़काव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में खास केंदा कैंटीन पाड़ा सहित आसपास के इलाकों में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। डोबराना ग्राम पंचायत के प्रधान प्रमिला कौल और उप प्रधान बृजेश पांडे ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस काम को करने वाले कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि नालियों सहित जिस स्थान पर जल जमा होता है वहां खास तौर पर छिड़काव करना होगा। दवा का छिड़काव करने से काफी हद तक मच्छरों के प्रकोप से राहत मिलेगी और बीमारियां भी नहीं होगी।