चंदन राम,एएनएम न्यूज़: नशीली पदार्थों का सेवन पूरे समाज व परिवार के लिए घातक और विध्वंसकारी है। इसी मुद्दे पर आज पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति की तरफ से रानीगंज मैदान से होकर एनएसबीरोड होकर एक महा जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतः नशीली पदार्थों के सेवन नकारात्मक प्रभाव को दर्शाना था और समाज द्वारा रानीगंज चैंबर ऑफ कमर्स को एक डेप्युटेशन भी दिया गया जिससे लोगों को स्थानीय कल कारखानों और बड़ी दुकानों में नौकरियों का लाभ मिल सके।
/anm-hindi/media/post_attachments/9f25c54f-471.jpg)
स्थानीय लोगों ने बताया कि आजकल रानीगंज के युवाओं और अन्य लोगों के बीच नशीली पदार्थों जैसे शराब, ड्रग्स, तंबाकू इत्यादि का सेवन बहुत ही उच्च स्तर तक बढ़ता चला जा रहा है। उनके अनुसार यह सब बाधित बेरोजगारी भी हो सकती है। तत्पश्चात रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के डेप्युटेशन में नौकरियों के बारे ने जिक्र किया गया। कॉमर्स का सकारात्मक बयान था हमलोग इस मुद्दे पर पूरे प्रयास में लगे हुए हैं और जल्द ही इसका निदान निकाला जाएगा।
/anm-hindi/media/post_attachments/086dadf9-f41.jpg)