टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : शनिवार को कुनुस्तोरिया एरिया ( Kunustoria area) क्षेत्र के बेलबाद साइडिंग में पड़ासिया क्षेत्र स्थानीय लोगों ने मैन्युअल लोडिंग (manual loading) की मांग को लेकर आज फिर विरोध प्रदर्शन (Protest) एवं जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं पुरुष बेलबाद साइडिंग में उपस्थित रहे। इस बारे मे नयन गोप ने बताया कि इस क्षेत्र में मैन्युअल लोडिंग की मांग पर काफी दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन अभी तक ईसीएल प्रबंधन ने उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। इसी के खिलाफ आज भी प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों के पास रोजगार के साधन नहीं है। मैन्युअल लोडिंग के जरिए ही वह रोजगार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में 140 करोड़ की आबादी है, सरकार भी चाहती है कि इस मानव संपदा को इस्तेमाल किया जाए और इसी मांग पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन (management) को 7 दिन का समय दिया गया है, अगर 7 दिन के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो यहां के लोग और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे और काम ठप करवा देंगे।