ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

समीरन मंडल ने कहा कि वह लोग इसका अंत देखकर रहेंगे और प्रबंधन जिसके इशारे पर गांव वालों को वंचित कर रहा है उसका मुखौटा हटाकर कर रहेंगे। इनका साफ कहना था कि वह लोग इस खदान को बहुत प्यार करते हैं और इसे चालू रखकर अपना आंदोलन जारी रखेंगे। 

author-image
Sneha Singh
New Update
ECL

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: बिते कल यानी सोमवार को कुनुस्तोरिया गांव के स्थानीय लोगों ने कुनुस्तोरिया कोलयरी के दो नंबर पिट पर ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दिखाया। यह प्रदर्शन मुख्यत: तीन मांगे बिजली, पानी और सड़क कि मांगों के समर्थन में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय गांव के लोग उपस्थित रहे। इस संदर्भ मे स्थानीय ग्रामीण समीरन मंडल ने कहा कि प्रबंधन किसी के इशारे पर गांव वालों को वंचित कर रही है। गांव वालों ने इस कोलियरी के लिए जमीन दी है मगर उनको वंचित रहना पड़ रहा है। समीरन मंडल ने कहा कि वह लोग इसका अंत देखकर रहेंगे और प्रबंधन जिसके इशारे पर गांव वालों को वंचित कर रहा है उसका मुखौटा हटाकर कर रहेंगे। इनका साफ कहना था कि वह लोग इस खदान को बहुत प्यार करते हैं और इसे चालू रखकर अपना आंदोलन जारी रखेंगे।