सरकारी जमीन बेचने का विरोध, टीएमसी समर्थकों पर लगा मारपीट का आरोप

सरकारी जमीन बेचने का विरोध करने पर तृणमूल समर्थित लोगो पर मारपीट का आरोप। इस घटना से दुर्गापुर थाने के गोपाल मठ में तनाव। दुर्गापुर के गोपाल मठ के बोंगराम इलाके के छोटू बाउरी को विरोध करने के कारण पीटा गया और मुंह बंध रखने की कोशिश की गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Protest against sale of government land

Protest against sale of government land

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सरकारी जमीन बेचने का विरोध करने पर तृणमूल समर्थित लोगो पर मारपीट का आरोप। इस घटना से दुर्गापुर थाने के गोपाल मठ में तनाव। दुर्गापुर के गोपाल मठ के बोंगराम इलाके के छोटू बाउरी को विरोध करने के कारण पीटा गया और मुंह बंध रखने की कोशिश की गई। पति को बचाने की कोशिश में पत्नी भी बुरी तरह घायल हो गई। दुर्गापुर थाने में मेल के जरिए शिकायत दर्ज की गई। सरकारी स्वामित्व वाली दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर घर बनाया जा रहा था। इस सरकारी जमीन को प्लॉटों में बेचा जा रहा था, विरोध करने के कारण छोटू की जान को खतरा पैदा हो गया। आरोप है कि इस घटना में स्थानीय तृणमूल समर्थक शामिल। 

छोटी बाउरी ने आरोप लगाया, "तृणमूल समर्थित बदमाश सरकारी जमीन बेच रहे थे। हमने इसका विरोध किया। इसी वजह से मुझ पर हमला किया गया। माधव, जयंत समेत कई लोगों ने मुझ पर हमला किया। ये सभी तृणमूल से जुड़े हुए हैं।" 

जयंत बाउरी ने जवाबी शिकायत करते हुए कहा, "हम जमीन पर घर बना रहे थे। छोटी बाउरी कहते हैं कि वहां हमारी भी जगह है। वह हमारा काम रोक दिया है। जब हमने इसका विरोध किया तो हम पर हमला कर दिया और इधर हमारे खिलाफ मारपीट के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।"