Jamuria: केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन

इस मौके पर असित मंडल ने कहा के केंद्र के भाजपा सरकार जिस तरह से बंगाल को वंचित कर रही है और बंगाल की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है इसके खिलाफ यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
central government

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानि रविवार को जामुड़िया ब्लॉक (Jamudia Block) 2 तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के द्वारा जामुड़िया के केंदा मोड़ पर केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन (Demonstration) किया गया। यह प्रदर्शन 100 दिन के कम आवास योजना एवं राज्य के प्रति केंद्र के सौतेले व्यवहार को लेकर किया गया। इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती, महिला ब्लॉक अध्यक्ष पुतुल बनर्जी, आसित मंडल, लतीफा काजी,ऊदीप सिंह, संदीप सिन्हा, बीजू बनर्जी और जगन्नाथ सेठ के अलावा सभी अंचल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर असित मंडल ने कहा के केंद्र के भाजपा सरकार जिस तरह से बंगाल को वंचित कर रही है और बंगाल की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है इसके खिलाफ यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना (MNREGA Pradhan Mantri Awas Yojana) सहित विभिन्न परियोजनाओं की बकाया राशि रोक कर रखी है और बंगाल की जनता को वंचित कर रही है। आज का धरना प्रदर्शन इसी के खिलाफ किया जा रहा है इसके साथ ही जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई, इसके साथ ही बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उसके खिलाफ तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार, आज पूरे राज्य में हर ब्लॉक स्तर पर इस तरह का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर में नारियों पर अत्याचार किया जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं यह बड़ी शर्मनाक बात है, आज बंगाल का मजदूर मनरेगा परियोजना में काम करता है लेकिन उसे पैसे नहीं दिए जाते। गरीबों के सर पर छत नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा रोक दिया गया है इन्हीं सब मुद्दों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।