सुभाष सरकार की तस्वीर जलाकर विरोध!

हाल ही में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार (Subhash Sarkar) ने टिप्पणी की कि आइंस्टीन का सिद्धांत e=mc2 भारत में पहले ही खोजा जा चुका है। इन टिप्पणियों के बाद औद्योगिक नगरी में काफी आलोचना हो रही है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Subhash Sarka

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: शिक्षा के भगवाकरण के खिलाफ दुर्गापुर रेलवे स्टेशन (Durgapur Railway Station) चौक पर वामपंथी छात्र संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया। सोमवार सुबह एसएफआई ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार (Subhash Sarkar) ने टिप्पणी की कि आइंस्टीन का सिद्धांत e=mc2 भारत में पहले ही खोजा जा चुका है। इन टिप्पणियों के बाद औद्योगिक नगरी में काफी आलोचना हो रही है। इस दिन एसएफआई ने डॉ. सुभाष सरकार का पुतला फूंक कर विरोध (protest) जताया। हालांकि रेलवे पुलिस ने कुछ ही देर में इन कार्यकर्ताओं को स्टेशन परिसर से खदेड़ दिया। एसएफआई के एक पदाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से बीते कुछ समय से केंद्र सरकार शिक्षा का भगवाकरण करना चाहती है उसी के खिलाफ उनका यह प्रदर्शन है। अभी कुछ दिनों पहले शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने भी अवैज्ञानिक बातें कहीं हैं इसेके खिलाफ आज सबसे पहले यहां पर डॉक्टर जगदीश चंद्र बोस आइंस्टाइन सरीखे वैज्ञानिकों को श्रद्धांजलि (Homage) अर्पित की गई। उसके बाद डॉक्टर सुभाष सरकार की तस्वीर को फूंका गया।