रोजगार की मांग को लेकर खनन कार्य ठप कर विरोध प्रदर्शन (Video)

ईसीएल प्रबंधन एवं बाराबानी पुलिस ने मौके पर पहुँच प्रदर्शनकारियों को समझाया। ईसीएल प्रबंधन ने प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक कर अस्वाशन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। 

author-image
Sneha Singh
New Update
demanding employment

Protest

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी प्रखंड के ईसीएल श्रीपुर एरिया के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत भनोड़ा के चरणपुर ओसीपी के खनन कार्य को ठप कर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले खनन ठेका कंपनी ओम शारदा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय के सामने रोजगार की मांग करते हुये प्रदर्शन किया।

ईसीएल प्रबंधन एवं बाराबानी पुलिस ने मौके पर पहुँच प्रदर्शनकारियों को समझाया। ईसीएल प्रबंधन ने प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक कर अस्वाशन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। 

भनोड़ा एजेंट बिंध्याचल सिंह ने बताया कि रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों से बैठक हुई और अस्वाशन दिया गया। उन्होंने कहा इस दौरान करीब एक घण्टे खनन कार्य बाधित था। प्रदर्शनकारी काजल सिन्हा ने बताया कि यहाँ कार्यरत ठेका कंपनी बाहर से श्रमिकों को लाकर कार्य करवा रही है, और स्थानीय युवक को रोजगार नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि जब कोलयरी शुरू हुई तब ईसीएल प्रबंधन द्वारा गांव के विकास के लिए कई वादे किए गए थे, लेकिन वे वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए हमलोग प्रदर्शन कर रहे है।