जैक एवं सभी मजदूरो की विरोध प्रदर्शन

तिलाबनी कोलियरी को एमडीओ में देने के खिलाफ में आज सातग्राम एरिया क्षेत्र अधीन शिवडागा एसएसआई कोलियरी में जैक एवं सभी मजदूरो की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सीतल चक्रवर्ती, रामाधार हरिजन, विरेन्द्र माहतो

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
colliery1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तिलाबनी कोलियरी को एमडीओ में देने के खिलाफ में आज सातग्राम एरिया क्षेत्र अधीन शिवडागा एसएसआई कोलियरी में जैक एवं सभी मजदूरो की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सीतल चक्रवर्ती, रामाधार हरिजन, विरेन्द्र माहतो, हरेराम सिंह, राम कुमार नोनिया उपस्थित थे । इस बारे में रामकुमार नोनिया ने बताया कि सिर्फ एसएसआई कोलियरी नहीं बल्कि सभी कोलियरी में विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार एमडीओ तरीके से कोलियरी का परिचालन करना चाहती है इसका सीधा मतलब यह निकलता है कि केंद्र सरकार कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंपने की दिशा में कोशिश कर रही है। जिसका सभी केंद्रीय श्रमिक संगठन विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोलियरी को जिस तरह से निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की जा रही है उसका विरोध करना अति आवश्यक है वरना खदान में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारी के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तिलाबनी कोलियरी को एमडीओ के तहत चलाया जा रहा है। इसके जरिए ठेकेदार को कोलियरी चलाने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। जैसे ही एमडीओ के तहत कोलियरी का परिचालन होने लगा वहां पर कार्यरत 600 श्रमिकों में से 120 श्रमिकों को रखकर बाकी श्रमिकों को यह कहा गया कि वह अन्य कोलियरी में अपना स्थानांतरण करवा ले। उन्होंने कहा कि इस तरह से कोलियरी को नीजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया को रोकने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है।