ओसीपी विस्तार की चपेट में श्मशान घाट, ग्रमीणों ने किया खनन कार्य ठप
एकमात्र श्मशान घाट को भी ईसीएल खत्म कर खनन करना चाहती है इसलिए ग्रामीणों के बिना अनुमति एवं सलाह लिये बिना खनन कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की पहले श्मशान घाट को स्थानांतरित किया जाये जिसके बाद ही खनन कार्य शुरू करे ईसीएल।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सामडीह गांव के ग्रमीणों ने गुरुवार सुबह डाबर ओसीपी का कार्य बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रमीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में एकमात्र श्मशान घाट को भी ईसीएल खत्म कर खनन करना चाहती है इसलिए ग्रामीणों के बिना अनुमति एवं सलाह लिये बिना खनन कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की पहले श्मशान घाट को स्थानांतरित किया जाये जिसके बाद ही खनन कार्य शुरू करे ईसीएल। ग्रमीणों ने कहा हमारी मांगो को नजरंदाज करने पर ओसीपी का कार्य को ठप रखा जायेगा।
स्थानीय के अनुसार उन्होंने बार-बार ईसीएल प्रशासन के उच्च अधिकारियों को मामले को लेकर सूचित किया, लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला। ग्रामीणों को नजरअंदाज कर ईसीएल अधिकारी सामडीह गांव के निवासियों को सूचित किए बिना श्मशान के समीप खनन शुरू कर दिये है। स्थानीय स्वपन मंडल ने कहा ईसीएल अधिकारियों को दो बार लिखित रूप में मामले में सूचना देने के बाउजूद ईसीएल जबरन श्मशान घाट में खनन कार्य कर रही है। मांगें पूरी होने तक श्मशान के समीप कार्य बंद रहेगा।