टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज रानीगंज (Raniganj) विधानसभा अंतर्गत विराट क्षेत्र के लोगों ने उनके गांव में चल रहे हाई वाल माइंस के काम को रुकवा दिया और पथ अवरोध (road block) किया। इनका आरोप है कि एसीएल (acl) के इस खदान में हो रहे धमाकों के कारण इनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं तब भी महिलाओं ने प्रबंधन के सामने अपनी समस्याएं रखी थी। तब प्रबंधन ने वादा किया था कि घरों की मरम्मत की जाएगी। लाइट पानी की व्यवस्था की जाएगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। गांव वालों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया जा रहा है और लगातार हो रहे धमाकों के कारण उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है।
इसी के खिलाफ आज गांव वालों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्रबंधन तक पहुंचाने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति को पुलिस (Police) द्वारा रात के 2:00 बजे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। इनका सवाल है कि क्या वह व्यक्ति अपराधी था कि उनको रात के 2:00 बजे इस तरह से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने जल्द से जल्द उसे व्यक्ति की रिहाई की मांग की। इनका कहना है कि इससे खदान के कारण यहां के किसानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उनकी खेती योग्य जमीन कम होती जा रही है। इनका साफ कहना है कि एक तरफ जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसानों के समर्थन में हमेशा आवाज बुलंद करती है वही एसीएल और स्थानीय पुलिस प्रशासन किसानों और स्थानीय ग्रामीणों के खिलाफ काम कर रही है।