झांझरा कोलियरी का काम बंद, सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन

दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के जामगड़ा गांव के निवासियों ने सड़क की मांग को लेकर कोलियरी का काम बंद कर प्रदर्शन किया। निवासियों ने कहा कि वैकल्पिक सड़क का निर्माण किये बिना ही क्षेत्र में खनन किया गया है।  

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jhajra tag clry

Jhanjhra colliery

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के जामगड़ा गांव के निवासियों ने सड़क की मांग को लेकर कोलियरी का काम बंद कर प्रदर्शन किया। निवासियों ने कहा कि वैकल्पिक सड़क का निर्माण किये बिना ही क्षेत्र में खनन किया गया है।  मंगलवार की सुबह नौ बजे से गांव के करीब 150 लोगों ने झांझरा कोलियरी के मुख्य गेट को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के कारण उत्पादन और परिवहन रुक गया। घटना की खबर पाकर नवनियुक्त दुर्गापुर फरीदपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष शतदीप घटक मौके पर आये। उनके सामने भी ग्रामीणों ने अपनी पुरजोर मांगें रखीं। आखिरी खबर यह है कि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों की एक ही मांग है कि लाउदोहा से जमगरा तक सड़क का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाये, नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।