अल्लाडीह मोर में टीएमसी की प्रतिवाद सभा

संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर की देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बिरोध में अल्लाडीह मोर में सालानपुर प्रखंड तृणमूल द्वारा प्रतिवाद सभा का आयोजन सोमवार किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Protest meeting of TMC

Protest meeting of TMC

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर की देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बिरोध में अल्लाडीह मोर में सालानपुर प्रखंड तृणमूल द्वारा प्रतिवाद सभा का आयोजन सोमवार किया गया। जहाँ जिला परिषद कर्मध्यक्ष सह सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सदस्य बेबी मंडल, उपाध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, आईएनटीटीयूसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी, युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सचिन नाग समेत तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रतिवाद सभा मे गृह मंत्री द्वारा किये गये टिप्पणी का विरोध जताया गया। मोहम्मद अरमान ने कहा कि देश के गृह मंत्री को संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर टिप्पणी निंदनीय है। यह पूरे देश के लोगो के स्वाभिमान को ठेश पहुँची है। और जबतक वे माफी नहीं मांगे गे तबतक हमलोग विरोध करेंगे।